Search

देवघर : रामनवमी पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ समेत 2 खबरें

Deoghar : बाबा नगरी देवघर में बुधवार को रामनवमी का उल्लास चरम पर रहा. शहर के सभी मंदिरों और अखाड़ों से जुलूस निकाला गया. वहीं बाबा बैधनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही. रामनवमी का विशेष अवसर होने के कारण बाबा मंदिर श्रद्धालुओं से अटा पड़ा था. हर कोई बाबा बैधनाथ के दर्शन-पूजन के लिए लालायित दिखा. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई. श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन सुलभ तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी. डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को ही मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रही. मंदिर प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ दिखी. सभी ने नियम पूर्वक पूजा-अर्चना कर अपनी खुशहाली के लिए प्रार्थना की. कड़ी धूप में श्रद्धालु नंगे पांव मंदिर का फेरा लगाते दिखे. बोल बम के नारों से वातावरण गूंजित रहा.

ट्रांसफार्मर चालू करने गया मिस्त्री करंट से झुलसा

Deoghar : देवघर नगर थाना क्षेत्र के शिक्षा सभा चौक पर बुधवार को ट्रांसफार्मर चालू करने गया बिजली मिस्त्री करंट से झुलस गया. पुंसिया निवासी बिजली मिस्त्री नर्वदेश्वर झा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बिजली मिस्त्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलकर नीचे उतरा तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-2-news-including-procession-with-mahaviri-flags-in-kasmar-on-ram-navami/">बोकारो

: रामनवमी पर कसमार में महावीरी पताकाओं के साथ निकला जुलूस समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp